सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चंडीगढ़ में आयोजित विभिन्न सेवा कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने अलग-अलग ज़िला इकाइयों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को प्रेरित किया और रक्तदाताओं एवं सेवाभाव से जुड़े कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज़िला की ओर से किशनगढ़ सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदाताओं को टंडन ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धनास स्थित डिस्पेंसरी में टीबी मरीजों को राशन सामग्री वितरित करने के कार्यक्रम में भी संजय टंडन उपस्थित रहे। वहीं, रामदरबार क्षेत्र में आयोजित लंगर वितरण कार्यक्रम में उन्होंने भाग लेकर जनसेवा के इस प्रयास की सराहना की।
संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस पूरे देश में सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है और चंडीगढ़ में हुए ये कार्यक्रम जनता के बीच सेवा भाव की अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं।