सेक्टर 74, 90 और 91 के अतिरिक्त अन्य RWA निवासी भी साथ
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली । सेक्टर 90 से चप्पड़चिड़ी जाने वाली सड़क पर प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने कमर कस ली है और जन आक्रोश का रूप धारण करता जा रहा है। क्षेत्र निवासी अब जन आंदोलन की तैयारी में एकजुट हो चुके हैं। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।
आज मोहाली स्थित सेक्टर 70 के निजी होटल में सेक्टर 74, 90 और 91 की जॉइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों के पास डंपिंग ग्राउंड बनाना लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे बदबू, मक्खियों और मच्छरों के फैलाव से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा, जिसका बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।
उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए बताया कि बड़ी हैरानी की बात है डंपिंग ग्राउंड का नक्शा किस वजह से पास कर दिया गया जबकि उसके बीचो-बीच 200 फीट सड़क गुजर रही हो।

