विधायक कुलवंत सिंह से लेकर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया शिरकत मुख्य यजमान समाज सेवी सुंदरलाल अग्रवाल बोले सभी सनातनी धार्मिक कार्य मंदिरों में ही करवाएं
सिटीन्यूज़ नॉउ चंडीगढ़।
मोहाली। पितृ पक्ष के मौके पर मोहाली के सैक्टर-70 मटौर स्थित प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा आज पूर्णाहुति के बाद सपन्न हो गई, हालांकि इस श्रीमद भागवत कथा में स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह , आप नेता अवतार सिंह मौली बैदवान, मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान नरेन्द्र वत्स,मैथिल संघ के चेयरमैन अशोक झा,कथा यजमान सुंदरलाल अग्रवाल पत्नी संगीता अग्रवाल, बेटा कार्तिक अग्रवाल ने कथा का श्रवण का पुण्य प्राप्ती के भागी बने ।
इस मौेके पर आए गणमान्य व्यक्तियों ने कथा के मुख्य यजमान सुंदरलाल अग्रवाल द्वारा सनातन के प्रचार-प्रचार के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना भी की। वहीं समाज सेवी व रत्न प्रोफेेशनल काॅलेज सोहाना के एमडी सुंदरलाल अग्रवाल और कथा व्यास पीठ से आचार्य इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया ।
मुख्य यमजान सुंदरलाल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रम अपने अपने इलाके व अन्य किसी भी मंदिरों में ही करवाना चाहिए जिससे स्वयं को ही नहीं , बल्कि अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलता है ।