क्षेत्र के उद्यमियों ने बी2बी सत्रों में दिखाई गहरी रुचि
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री ज़ोन (एसएआईएफ ज़ोन), शारजाह सरकार, यूएई के सहयोग से चंडीगढ़ में बी2बी मीटिंग्स का सफल आयोजन किया। इनका उद्देश्य भारतीय उद्यमों को यूएई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का अवसर उपलब्ध कराना था।
इन बैठकों ने प्रतिभागियों को मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य एशिया और रूस में व्यापार और निवेश के अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विशेषज्ञों ने भारत–यूएई कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) के लाभों पर भी प्रकाश डाला, जिसके तहत लगभग 97 प्रतिशत वस्तुओं को शुल्क-मुक्त पहुँच की सुविधा मिलती है और भारतीय व्यवसायों के लिए विशाल निर्यात संभावनाएं खुलती हैं।
प्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि कैसे यूएई के मजबूत व्यापारिक तंत्र का उपयोग कर वे अपने संचालन का विस्तार, निर्यात में वृद्धि और सीमा-पार सहयोग को मजबूत बना सकते हैं। इस पहल में चंडीगढ़ के उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नए बाजारों को तलाशने तथा अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने की गहरी इच्छा व्यक्त की। इस बैठक ने स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक विस्तार के अवसरों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुगम बनाने के व्यावहारिक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया।
फिक्की आगे भी ऐसे मंच तैयार करता रहेगा, ताकि भारतीय व्यवसाय दुनिया के बाजारों में अपनी पहचान मजबूत कर सकें और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से और अच्छी तरह जुड़ सकें।