चंडीगढ़। मोहाली स्थित फिनवेसिया ने यस बैंक के साथ साझेदारी के साथ एआई-संचालित वित्तीय सुपरऐप ‘जम्प’ के साथ पंजाब में जम्प बैंकिंग, बचत, भुगतान, निवेश और कर्ज, सभी को एक ही सहज प्लेटफॉर्म पर उतारा है।ज्ञात रहे कि चंडीगढ़ प्रति व्यक्ति डिजिटल भुगतान लेनदेन में सबसे आगे रहा है।
यूपीआई-एनेबल्ड क्रेडिट कार्ड से यूजर्स लगभग 40 लेनदेन करते हुए प्रति माह 40,000 रुपये खर्च करते हैं।आरबीआई वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करके डिजिटल बैंकिंग इकाइयाँ (डीबीयू) डिजिटल बैंकिंग को और अधिक सुलभ बना रहा हैं। डिजिटल भुगतान बढऩे से बेहतर वित्तीय प्रबंधन की ज़रूरत के लिए जम्प उपयोगकर्ताओं को खर्च पर नजर रखने, क्रेडिट का प्रबंधन करने और डिजिटल लेनदेन को अनुकूलित करने में मदद करेगा
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए जम्प के सह-संस्थापक और सीईओ सर्वजीत सिंह विर्क ने बताया कि यस बैंक के साथ साझेदारी के माध्यम से राज्य भर के यूजर्स को आसानी से अपने फाइनेंस पर नियंत्रण रखने के लिए मजबूत बनाना ही उनका लक्ष्य है।
जम्प का एआई-संचालित प्लेटफॉर्म यूजर्स को खर्चों पर नजर रखने, क्रेडिट का प्रबंधन करने और आय पैटर्न और वित्तीय व्यवहारों का विश्लेषण करके बचत को अनुकूलित करने में मदद करेगा। फिनवेसिया आगामी जनवरी 2026 तक 1 मिलियन यूजर्स को शामिल करने के लक्ष्य के साथ पूरे पंजाब में वित्तीय प्रबंधन को बदलने के तत्पर है।