सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। शहर के प्रमुख वेडिंग फोटोग्राफर्स द्वारा स्थापित किया फोटोग्राफर्स फैमिली ग्रुप का चौथा वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया जिसमें चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (सीपीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरोज सिंह चौहान, महासचिव सुनील शर्मा और संयुक्त सचिव जस्सी सिंह को सम्मानित किया गया।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ये तीनों पदाधिकारी फोटोग्राफर्स फैमिली ग्रुप के भी सक्रिय सदस्य हैं। उनके मुताबिक इस वार्षिक गेट-टुगेदर का मुख्य उद्देश्य ग्रुप से जुड़े परिवारों को एक मंच पर लाना, आपसी परिचय और सौहार्द को बढ़ाना तथा प्रेम और अपनत्व की भावना को और प्रगाढ़ करना रहा।