Sunday, August 3, 2025
HomeHealth & Fitnessफोर्टिस अस्पताल मे विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के...

फोर्टिस अस्पताल मे विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के लिए फर्स्ट लाइन थेरेपी के रूप में अपनाया गया

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली / फोर्टिस अस्पताल मोहाली के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी विभाग ने ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के मरीजों के लिए फर्स्ट लाइन थेरेपी के रूप में मायकोफेनोलेट मोफेटिल (एमएमएफ) नामक नई दवा को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य शुरू किया है।

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस एक कम जाना-पहचाना लेकिन गंभीर और दीर्घकालिक लिवर रोग है, जो यदि समय पर इलाज न हो तो लिवर सिरोसिस, लिवर फेलियर और यहां तक कि लिवर कैंसर का कारण बन सकता है।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस-2025 की थीम है: “हेपेटाइटिस: लेट्स ब्रेक इट डाउन”।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर जानकारी देते हुए, डॉ. अरविंद साहनी, डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने बताया कि वायरल हेपेटाइटिस के विपरीत, ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस (एआईएच) शरीर की अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा लिवर कोशिकाओं पर हमला करने से होता है।

यह बीमारी महिलाओं में अधिक सामान्य है, हालांकि पुरुष भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। इसका प्रकोप विशेष रूप से बचपन, किशोरावस्था और 40 से 60 वर्ष की आयु के वयस्कों में देखा जाता है। प्रति लाख जनसंख्या पर 1.3 की दर से होने वाला यह रोग अक्सर पहचान में नहीं आता।

डॉ. साहनी ने बताया कि इस रोग के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं, और यह वायरल हेपेटाइटिस या दवा-जनित लिवर चोट की नकल कर सकता है। मरीजों में थकान, पीलिया, पैरों में सूजन, पेट में पानी भरना, आंतों से खून आना, मासिक धर्म में अनियमितता और तंत्रिका संबंधी लक्षण देखे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हेपाटोमेगली (लिवर का बढ़ जाना) भी एक सामान्य लक्षण है।उन्होंने कहा कि इस रोग की पहचान के लिए विशेष ब्लड टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें लिवर फंक्शन और ऑटोइम्यून मार्कर जैसे कि एंटी-न्यूक्लियर एंटीबॉडी और स्मूथ मसल एंटीबॉडी शामिल हैं। पुष्टि के लिए लिवर बायोप्सी आवश्यक होती है।

डॉ. साहनी ने जोर देते हुए कहा कि ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक है। यह भले ही वायरल हेपेटाइटिस से कम सामान्य हो, लेकिन समय पर पहचान और सही इलाज न मिलने पर यह अधिक खतरनाक हो सकता है। एमएमएफ जैसी नई थैरेपी से समय रहते उपचार शुरू करने पर मरीजों के स्वास्थ्य परिणामों में उल्लेखनीय सुधार संभव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments