सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
मोहाली, 8 मार्च 2025: कान, नाक और गले (ईएनटी) संबंधी विकारों के उपचार में रोबोटिक सर्जरी की नवीनतम प्रगति को उजागर करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल मोहाली के ईएनटी, हेड और नेक सर्जरी विभाग द्वारा 8-9 मार्च को दो दिवसीय सम्मेलन ईएनटी सर्जिकल कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया।
फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के डायरेक्टर एवं ईएनटी विभाग प्रमुख डॉ. अशोक गुप्ता की परिकल्पना में आयोजित इस सर्जिकल कॉन्क्लेव का आयोजन ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसायटी और पंजाब मेडिकल काउंसिल के सहयोग से किया गया। इस सम्मेलन में देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट्स सहित 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञों की उपस्थिति में 6 लाइव सर्जरी का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष एवं पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने चिकित्सा समुदाय, विशेष रूप से ईएनटी विशेषज्ञों के समर्पण की सराहना की और पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं के उत्थान के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव हमारे स्वास्थ्य सेवा तंत्र की प्रगति के लिए आवश्यक नवाचार और ज्ञान-साझाकरण का प्रतीक है। हमारे डॉक्टर स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ हैं और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार चिकित्सा विशेषज्ञता को बढ़ाने वाली ऐसी पहलों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज यहां रोबोटिक सहायता से की जाने वाली सर्जरी में हो रहे नवाचारों पर चर्चा की जा रही है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को काफी हद तक सुधारने में सहायक सिद्ध होगी।डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ओटोलरिंगोलॉजी (कान, नाक और गले की बीमारियों) में नवीनतम प्रगति और ईएनटी विकारों तथा सिर और गर्दन के कैंसर के उपचार में रोबोटिक सर्जरी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करना है। इस आयोजन में लाइव सर्जरी सेशन, ऑपरेटिंग फैकल्टी के साथ एकल संवाद, पैनल चर्चा, पोस्टर प्रेजेंटेशन और क्विज भी शामिल होंगे।
डॉ. अशोक गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम में डॉ. अनुरागिनी गुप्ता, डॉ. नेहा शर्मा और ऋषभ कुमार (ईएनटी विभाग, फोर्टिस मोहाली) शामिल हैं। ऑपरेटिंग फैकल्टी में पद्मश्री से सम्मानित प्रो. (डॉ.) जेएम हंस, डॉ. केआर मेघनाध, डॉ. रजनीगंध एमजी, डॉ. मोहनीश ग्रोवर, डॉ. गौरव गुप्ता और डॉ. अनुरागिनी गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल है।