सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के डिपार्टमेंट ऑफ जनरल एंड मिनिमल इनवेसिव सर्जरी (लैप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक) ने दुनिया के सबसे एडवांस्ड फोर्थ जेनरेशन रोबोट – दा विंची इलेवन के माध्यम से जटिल हर्निया से पीड़ित कई बुजुर्ग मरीजों को नई जिंदगी प्रदान की है। इन सभी मामलों में, समय पर इंटरवेंशन महत्वपूर्ण था, क्योंकि देरी से बुजुर्ग मरीजों को गंभीर समस्याएं हो सकती थीं।
एक 88 वर्षीय महिला को जटिल पित्ताशय (गाल स्टोन) की पथरी के साथ एक लार्ज इनसिजीनल हर्निया (सर्जिकल निशान के माध्यम से टिश्यू का उभार) भी था। डॉ. सिंह ने रोबोट की सहायता से इनसिजीनल हर्निया रिपेयर और रोबोट की सहायता से कोलेसिस्टेक्टोमी (गाल ब्लेडर को हटाना) की सर्जरी की। मरीज़ की हालत में सुधार हुआ और प्रोसीजर के तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह एडवांस् टेक्नोलॉजी एबीडोमिनल कैविटी (उदर गुहा) में प्रवेश किए बिना की जाती है, जिससे पेट के अंदर की जटिलताओं का जोखिम कम हो जाता है। ऐसी विश्वस्तरीय एडवांस्ड टेक्नोलॉजीज फोर्टिस मोहाली जैसे कुछ चुनिंदा सेंटर्स पर ही उपलब्ध हैं। यह टेक्नोलॉजी मरीज़ के शरीर में डाले गए एक विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3डी व्यू प्रदान करती है।
रोबोट-असिस्टड हाथ मानव हाथ की तुलना में अधिक कुशलता और बारीकी से पूरा प्रोसेस करते हैं, जो 360 डिग्री तक घूम सकते हैं। रोबोट-असिस्टड सर्जरी में मरीज का खून भी काफी कम निकलता है और उसे अस्पताल में काफी कम समय तक रहना पड़ता है और उसकी रिकवरी भी काफी तेजी से होना सुनिश्चित होता है।