Tuesday, July 22, 2025
HomeEnvironmentफ्रेगरेंस गार्डन के पास एन-चो की कटावग्रस्त किनारों से हरित क्षेत्र और...

फ्रेगरेंस गार्डन के पास एन-चो की कटावग्रस्त किनारों से हरित क्षेत्र और जन-सुरक्षा को खतरा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : पर्यावरण सोसायटी ऑफ इंडिया, चण्डीगढ़ ने मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन को एक पत्र भेजकर सेक्टर 36 स्थित फ्रेगरेंस गार्डन के उत्तर दिशा में बह रही एन-चो के असुरक्षित किनारे पर हो रहे भयंकर कटाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। चंडीगढ़ की हरित विरासत की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध एनके झिंगन, सचिव, पर्यावरण सोसायटी ऑफ इंडिया ने बताया कि एन-चो एक प्राकृतिक वर्षा जल निकासी नाला है, जो चंडीगढ़ शहर के पूर्व से पश्चिम तक बहता है और अंत में घग्गर नदी में गिरता है।

इसके अधिकतर हिस्सों में पत्थर की चिनाई और वायर लाइनिंग कर कटाव को रोका गया है, परंतु फ्रेगरेंस गार्डन के निकट का हिस्सा अभी भी असुरक्षित और बिना लाइनिंग के है, जिससे भारी वर्षा के दौरान भयंकर कटाव हो रहा है। यह कटाव अब वहां स्थित पैदल चलने/जॉगिंग ट्रैक तक पहुँच चुका है, जिससे जन-सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।

विशेष रूप से, वहां खड़े लगभग 100 पेड़ अपनी जड़ों के नीचे की मिट्टी खो रहे हैं और गिरने की स्थिति में हैं, जिससे अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी पारिस्थितिकीय हानि हो सकती है।सोसायटी द्वारा प्रभावित क्षेत्र की तस्वीरें भी प्रशासन को भेजी गई हैं, और यह अपील की गई है कि संबंधित विभाग इस स्थान पर तुरंत पत्थर की चिनाई या अन्य उपयुक्त तकनीकी उपाय करें, ताकि इस पर्यावरणीय और सामाजिक संकट को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments