किराये पर मिलेंगे सब्यसाची जैसे इंटरनेशनल डिजाइनर आउटफिट्स
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। हर भारतीय युवती अपनी शादी के दिन सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, जे.जे. वलाया, तरुण तहलियानी या अनीता डोंगरे जैसे दिग्गज डिजाइनरों के बनाए हुए परिधान पहनने का सपना देखती है। मगर बजट की दीवार आड़े आ जाती है।
सिटी ब्यूटीफुल की दुल्हनों का सपना, स्टाइल और बजट के साथ पूरा होगा चूंकि सबसे बड़ी वेडिंग वियर रेंटल सर्विस- फ़्लाइरोब का आउटलेट लॉन्च खुल गया है। डिज़ाइनर लहंगे, गाउन, शेरवानी और ज्वेलरी बेहद पॉकेट-फ्रेंडली किराये पर उपलब्ध रहेगी।
रविवार को पॉलीवुड अभिनेता गैवी चहल ने इसका श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि अब पहनावे को खरीदने की नहीं, समझदारी से किराये पर लेने की ज़रूरत है।
सीईओ आंचल सैनी ने बताया कि चंडीगढ़ की युवा पीढ़ी ट्रेंडी क्राउड फैशन को लेकर बहुत एक्सपेरिमेंटल है और अब रेंटल फैशन को एक सस्टेनेबल विकल्प के रूप में अपना रहा है।
चंडीगढ़ स्टोर में डेडिकेटेड लग्ज़री सेक्शन बिना जेब पर बोझ डाले हरेक को रॉयल फील देगा।
फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स साक्षी धीमान और जतिंदर जौरा का मानना है कि अब लाखों खर्च करने की ज़रूरत नहीं – फ़्लाइरोब के ज़रिए चंडीगढ़ के लोग अब डिज़ाइनर लुक्स को अफॉर्ड कर सकते हैं।