सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद प्रेमलता ने मेयर के ऑफिस के बाहर बैठकर धरना दिया उन्होंने अपने हाथ में अलग-अलग तीन बैनर बनाकर धरना दिया सिनियर डिप्टी मेयर बंटी ने बताया कि नगर निगम के मुलायम का शोषण करना बंद करें जो नगर निगम के मुलाजिम हमारे शहर को स्वच्छ कर रहे हैं उन्हीं को आए दिन बेवजह अफसर सस्पेंड कर रहे हैं ।
डिप्टी मेयर तरूण मेहता ने बोला कि मणिमाजरा घोटने वाली मेयर मुर्दाबाद उन्होंने बताया कि मणिमाजरा का जोइनिंग प्लान जो चंडीगढ़ प्रशासन ने बनाया था वह बिल्कुल गलत बनाया है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इसके साथ पार्षद प्रेमलता ने बोला कि जो 24 * 7 पानी के प्रोजेक्ट सरकार लेकर आई थी वह बिल्कुल फेल हो गया है और सभी पार्षद चाहते हैं कि यह प्रोजेक्ट रद्द किया जाए ताकि जनता पर भोजना डाले क्योंकि मनीमाजरा में अभी तक लोगों को ना तो साफ सुथरा पानी मिल रहा है ।मगर उन पर टैक्स लगा कर भोज डाले जा रहे हैं ।
बंटी ने बताया की कि मेयर ने हमें हाउस मीटिंग से बाहर निकाल दिया मगर 29 दिन हमारे हैं हमें लगातार शहर की डेवलेपमेंट की बात करते रहेंगे मेयर हमें हाउस से तो निकल सकती है, मगर लोगों के दिलों से नहीं निकल सकती हम डेवलपमेंट के मुद्दे पर हमेशा बोलते रहेंगे।