सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। बचपन प्ले स्कूल, ज़ीरकपुर ने अपना 12वां वार्षिक उत्सव “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया” बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। यह भव्य आयोजन भारत की सांस्कृतिक विविधता और नन्हे बच्चों की प्रतिभा का सुंदर संगम रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। काली तांडव, हरियाणवी, राजस्थानी लोक नृत्य, लावणी सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों का आत्मविश्वास, मंचीय प्रस्तुति और भाव-भंगिमाएं सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस अवसर पर शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत बन गया।
डायरेक्टर डॉ. मुक्ता वर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए नए क्रेस्टवुड इंटरनेशनल स्कूल के शुभारंभ की घोषणा की।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह उत्सव सभी के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा।

