सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। शिक्षा सभी के लिए जरूरी है और शिक्षा का प्रचार प्रसार जितना अधिक होता समाज उतना ही मजबूत होगा। इसी उद्देश्य के साथ सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन ने सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल बठलाना के सभी बच्चों को प्रोजेक्ट शिक्षा बैंक के तहत पाठ्य सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम के दौरान पहुंची समाजसेवी पूजा जयसवाल ने कहा कि बच्चों को जब भी जरूरत होगी वह उनकी मदद के लिए पाठय सामग्री प्रदान करने को तैयार हैं। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में स्कूल के 80 बच्चों को पाठय सामग्री दी गई है। इससे पहले प्रोजेक्ट शिक्षा बैंक के तहत करीब नौ हजार स्कूली बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी पवन कुमार, बठलाना गांव के सरपंच हरपाल सिंह, पूर्व सरपंच वजीर सिंह, ज्ञानी निर्मल सिंह, बलजीत सिंह, मोहन सिंह ठेकेदार, जरनैल सिंह, सुरमुख सिंह, नागर सिंह, मनप्रीत सिंह के अलावा प्रयोग फाउंडेशन जिला मोहाली के प्रतिनिधि दविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह,मिडिल स्कूल अध्यापिका जसविंदर कौर, आभा मेहता, ममता, प्राईमरी स्कूल अध्यापिका पूजा, हरप्रीत कौर भी मौजूद थी।