सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। आज दिनांक 13 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ एन.एच.एम कर्मचारी संघ के वार्षिक चुनाव किए गए। जिसमें सभी उपस्थित एन.एच.एम कर्मियों द्वारा निर्विरोध तरीके से बबीता रावत को अध्यक्ष पद के लिए फिर से छठी बार चुना गया।
बबीता रावत,नर्सिंग अधिकारी को सर्वसम्मति से लगातार छठी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है । पूर्व में उनकी अध्यक्षता में वर्षों से लंबित मानदेय वेतन की मांग को एन.एच.एम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ति की गई जिसमें सैंकड़ों कर्मियों को अच्छी राशि की वेतन वृद्धि का लाभ मिला। वहीं विजय कुमार को पुनः चेयरमैन के पद की जिम्मेवारी सौंपी गई।
विजय कुमार,(चेयरमैन) महावीर सिंह,(उपाध्यक्ष) जगदीप कुमार,(मुख्य सलाहकार)अमित कुमार,(महासचिव)निरंजन कुमार,(संयुक्त सचिव)इकबाल सिंह और कुसुम लता,(कैशियर) मुहम्मद सलीम और कंवलजीत कौर बराड़ (स्टेज सचिव)परमजीत कौर, नितिका, गीता मिश्रा, संगीता देवी को सलाहकार समिति में चुना गया । सुषमा शर्मा, प्रियंका, शीतल और संजय को कार्यकारिणी सदस्य में चुना गया। बबीता रावत ने पूर्ण विश्वास दिलवाया कि वे कर्मचारियों के हकों के लिए सदेव ईमानदारी से लड़ती रहेंगी ।