Friday, October 17, 2025
HomeNewsबाढ़ पीडि़तों को मुआवजा व मृतकों के परिजनों को नौकरी दे सरकार...

बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा व मृतकों के परिजनों को नौकरी दे सरकार : एन के शर्मा

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली । पूर्व विधायक ने बटौली में पशु पालक की मौत पर जताया शोकलालडू इलाके के गांवों का दौरा कर जलभराव का जायजा लियालालडू। शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एन.के.शर्मा ने पंजाब सरकार से बाढ़ की चपेट में आकर मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। एनके शर्मा ने आज बटौली में पशुओं का बाड़ा गिरने से मारे गए पशु पालक जसवीर सिंह के घर का दौरा किया और परिजनों को सांत्वना दी।

डेराबस्सी हलके में अब तक दो किसानों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के घर गिर चुके हैं।एनके शर्मा ने आज बटौली के अलावा सरसीणी, साधांपुर, आलमगीर, खजूरमंडी, टिवाणा, डंगडहरा आदि का दौरा करके जलभराव का जायजा लिया। उक्त गांवों में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया कि बारिश के कारण उनकी फसलें तबाह हो चुकी हैं।

एनके शर्मा ने कहा कि उक्त गांवों में लोगों के घरों तथा खेतों में पानी भरा हुआ है। यहां बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इसके बावजूद सरकार की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की राहत का ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां दो किसानों की मौत हो चुकी है। एक दर्जन से अधिक लोगों के घर गिर चुके हैं। सरकार को चाहिए कि वह बिना किसी देरी के मृतकों के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी प्रदान करे।

जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए। पूर्व विधायक ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बाढ़ पीडि़तों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। पीडि़तों को मुआवजा तथा राहत दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments