सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । गांव रायपुर खुर्द चंडीगढ़ में रविवार को भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने के साथ ही एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप चोपड़ा और उनकी टीम ने गांव की मस्जिद के निकट लंगर लगाया। जिसमें पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर से इंस्पेक्टर सतवंत कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
उन्होंने अपने जीवन की कुछ यादें साझा कीं और बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का एकमात्र माध्यम है, और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना हमारे समाज के लिए बहुत जरूरी है।इंस्पेक्टर सतवंत कौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैसे शिक्षा ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी और उन्हें समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद की। वहीं इंस्पेक्टर सतवंत की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया, और उनके विचारों ने सभी उपस्थित लोगों पर एक गहरा प्रभाव डाला।
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के आदर्श और सिद्धांत आज भी हमें प्रेरित करते हैं और हमें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। वहीं मौके पर संदीप चोपड़ा और उनकी टीम के सदस्यों ने लंगर में पहुंचे गांव वासियों को भोजन वितरित किया ।संदीप चोपड़ा ने कहा कि उनकी टीम का उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग के माध्यम से लोगों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की जयंती के अवसर पर लंगर लगाना उनकी टीम के लिए एक बड़ा सम्मान है।
इस अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस से कांस्टेबल अंजू चोपड़ा, धीरज कुमार, स्कूल टीचर कृष्ण राठी, विजेंद्र सिंह, लेखाकार सुख रामपाल, टीम सदस्य कुलभूषण कुमार,सतीश कुमार, सुनील कुमार, अमरीक सैनी,राजू गुर्जर, दीपक टांक और धर्मपाल गुर्जर आदि मौजूद थे ।