Tuesday, September 2, 2025
HomeSportबीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट ने सीपीएल से पहले खिलाड़ियों के लिये...

बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट ने सीपीएल से पहले खिलाड़ियों के लिये आयोजित किया सत्र- आज से शुरु होगी लीग

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट (एसीयू) के अधिकारियों ने आगामी चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया।इस सत्र का संचालन बीसीसीआई की एसीयू के अधिकारियों ने किया जिन्होंने क्रिकेट में ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने सट्टेबाजी नेटवर्क, सट्टेबाजों और बाहरी तत्वों द्वारा उत्पन्न संभावित जोखिमों को उजागर किया जो मैचों के परिणाम को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने निरंतर सतर्कता और बीसीसीआई द्वारा निर्धारित आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर बोलते हुए यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा की क्रिकेट अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता और जुनून के लिए जाना जाता है, लेकिन इसकी विश्वसनीयता की रक्षा करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई की एंटी क्रप्शन यूनिट का मार्गदर्शन हमारे खिलाड़ियों को खतरों को पहचानने और जिम्मेदारी से जवाब देने के लिए तैयार करने में अमूल्य है।

गुरुवार से शुरु होने वाली लीग के पहले दिन सुबह दस बजे आलटरुस्ट्रियंस और चंडीगढ़ किंग्स के बीच पहले मुकाबला होगा जबकि दिन का दूसरा मुकाबला सवा दो बजे डाक्टर मोरपेन डेजलर्स और कैपिटल्स स्टाईकर्स आमने सामने होंगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments