Monday, August 4, 2025
HomeEducationबी.के.एम. विश्वास स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला । बी.के.एम. विश्वास स्कूल, सेक्टर 9, पंचकूला में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वास फाउंडेशन की प्रेजिडेंट साध्वी नीलिमा विश्वास और वाईस प्रेजिडेंट साध्वी शक्ति विश्वास जी उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्जवलन और मैडिटेशन से की गई। गुरु वंदना व बहन जी की वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

किंडरगार्टन सैक्शन में सबसे पहले नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने के-पॉप डांस की बहुत ही बढ़िया प्रस्तुति की। उसके उपरांत एल.के.जी. व यू.के.जी. के बच्चों के रॉकस्टार व भांगड़ा पॉप ने दर्शकों का मन मोह लिया। सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें शिव तांडव, रॉबर्ट डांस, मास्टरशेफ इत्यादि आकर्षक कार्यक्रम ने सब की तालियां बटोरी। गौतम बुद्ध की जीवनी व उससे मिलने वाली प्रेरणा को दर्शाया गया।श्री कृष्ण गोपियों द्वारा महारास की प्रस्तुति अपने आप में सराहनीय रही। योगा में बच्चों ने शरीर को स्वस्थ रखने के तरीके सांझे किए।

विद्यालय की माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि स्कूल की संस्थापक बहन कृष्णमूर्ति जी ने अपना समस्त जीवन मानव सेवा व कल्याण में समर्पित किया और हमें भी उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को मानव सेवा में बिताना हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि एक सामान्य शैक्षणिक संस्थान में शिक्षा, खेल और मंच तीन आयाम होते हैं, परंतु पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी की कृपा से हमारे विद्यालय को “चार एस” — शिक्षा, खेल, मंच और आध्यात्मिकता — का मार्गदर्शन प्राप्त है। ध्यान के माध्यम से दी जाने वाली यह आध्यात्मिकता हमारे शिक्षण की विशेषता है, जिसका उद्देश्य बच्चों को मूल्यों, रचनात्मकता और करुणा से युक्त जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंगला जी ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों का उल्लेख किया और छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के हुनर की सराहना की और शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में स्कूल द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, गणमान्य अतिथि, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम उत्साह, उल्लास और अनुशासन का प्रतीक रहा। स्कूल के इस भव्य कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अभिभावकों, विद्यार्थियों के लिए भोजन प्रशादम का प्रबंध किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments