सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ :- बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 24 मई 2025 को अंतर बैंक प्रश्नोत्तरी के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। विवेक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक एवं अध्यक्ष, बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ ने इस पहल के द्वारा बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के बीच बढ़ते ज्ञानार्जन एवं टीमवर्क की सराहना की।
इस उपलक्ष में विनोद कुमार आर्या, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड (हरियाणा) एवं उपाध्यक्ष बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ , निवेदिता तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड (पंजाब) एवं उपाध्यक्ष बैंकर्स क्लब चंडीगढ़, कृशन शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं उपाध्यक्ष बैंकर्स क्लब चंडीगढ़, ललित तनेजा, महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं सचिव बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ और इस क्षेत्र से संबन्धित वरिष्ठ बैंकर्स आदि गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
साथ ही ज्ञानवर्धन हेतु डीएवी कॉलेज एवं पीजीजीसीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएँ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।यह प्रश्नोत्तरी दो चरणों में आयोजित की गयी, जिसमे वित्तीय जगत से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए।
प्रश्नोत्तरी के प्रथम चरण में 18 वित्तीय संस्थाओं की 53 टीमे शामिल हुयी, जिनमे कुल 106 प्रतिभागी शामिल थे। द्वितीय चरण एवं अंतिम चरण में 06 टीमे पहुची, जिनमें रिजर्व बैंक , नाबार्ड , पंजाब नेशनल बैंक , स्टेट बैंक ,बैंक आफ महाराष्ट्र व सेंट्रल बैंक शामिल रहे ; जिनके बीच प्रथम पुरस्कार हेतु कड़ी प्रतिस्पर्धा हुयी।