सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। ब्यूटी और लाइफस्टाइल नायका ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शरवरी का सहज आत्मविश्वास, ट्रेंड-सेटर स्टाइल और युवाओं के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता के मध्यनज़र उनको अपना ब्रांड आइकन घोषित किया है।
नायका ब्यूटी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ अंचित नायर ने कहा कि नायका में शरवरी बदलाव को बखूबी दर्शाने मे सक्षम हैं। अब शरवरी नायका परिवार का हिस्सा हैं। नायका की ब्रांड आइकन बनने पर शरवरी ने कहा कि नायका हमेशा से मेरी पसंदीदा ब्यूटी डेस्टिनेशन रही है, जहां मुझे अपने पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ब्रांड्स एक ही जगह मिल जाते हैं।