सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि देशभक्त शहीदों की जयंती पर सेवाभाव से जुड़े रक्तदान के साथ नई पीढ़ी को देशभक्ति के भाव के साथ जोड़ने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को जानने का मौका मिलता है।
संजय टंडन शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-37 स्थित भगवान परशुराम भवन में आयोजित 22वें रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का बैज लगाकर हौसला बढ़ाया और आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान के जरिये मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया जा सकता है। युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक होना होगा। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि युवा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, इसके उनमें समाज सेवा के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा।
इस अवसर पर पूर्व महापौर रविकांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश कुमावत, प्रदीप, लेखराज शर्मा, अजय सूद, पी.एन. शाही, सुरिंदर सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।