Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsपरशुराम महासभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में अनेक संत...

परशुराम महासभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में अनेक संत व सनातनी हुए शामिल

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ स्थित बहलाना के सनातन धर्म मंदिर में परशुराम महासभा ट्राईसिटी चंडीगढ़ के बैनर तले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूजा अर्चना व भव्य हवन के साथ साथ शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठन एवं विभिन्न संस्थाओं की टीम भी कार्यक्रम में उपस्थित रही ।इन संस्थाओं में युवा संगठन (रामदरबार), माँ जानकी सेवा समिति (चंडीगढ़ ट्राईसिटी), एमएसयू (चंडीगढ़), आरएसएस (बहलाना) आदि प्रमुख थे ।परशुराम महासभा के संरक्षक बबलू (मनीष) दुबे ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य सिर्फ भगवान परशुराम की पूजा करना ही नहीं बल्कि सनातनियों को शास्त्र के साथ साथ शस्त्र की शिक्षा देना भी इसका उद्देश्य है । इसी उद्देश्य के लिए वे सभी सनातनियों को प्रेरित करते रहे हैं और आगे भी प्रेरित करते रहेंगे ।

पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम था, जिसका सफल संचालन पूरी टीम ने मिलकर किया । वे एक सनातनी के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए, न कि किसी पार्टी प्रतिनिधि के रूप में । इस अवसर पर मंथन हेल्थ केयर की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन भी किया गया। शिविर में डॉक्टर रिंपल गुप्ता, डॉक्टर विकास शर्मा, डॉक्टर सुमित गौतम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की।

अंत मे महासभा के संस्थापक मनीष सिंह और अध्यक्ष रतन झा ने बताया कि उनके पूरी टीम की कड़ी मेहनत के कारण यह तीसरा भगवान परशुराम जन्मोत्सव सफल रहा । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकडों सनातनी शमिल हुए । उन्होंने अपनी पूरी टीम, जिनमे कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, महासचिव रंजन सिंह, सचिव हर्षित झा आदि शामिल हैं के साथ साथ मंदिर कमिटी, स्थानीय ग्रामीण एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments