सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। रविवार को भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजन कमेटी, चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर-32 स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में एक जनरल मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन विकास कुमार चंडालिया ने की, जबकि वाइस चेयरमैन कंवलजीत सिंह सिद्धू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान चेयरमैन विकास कुमार चंडालिया ने जानकारी दी कि शोभायात्रा का शुभारंभ फेस-2 रामदरबार स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से होगा। यह यात्रा 31–32, 20–30, 20–21, 22–23 और 23–24 लाइट प्वाइंट से गुजरते हुए सेक्टर-25 खेड़ा मंदिर के पास एक भव्य सत्संग समारोह में संपन्न होगी। इस अवसर पर संत महात्माओं के प्रवचन और भगवान वाल्मीकि जी के सत्संग का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से संदर्श वेद उर्फ जोसेफ को शोभायात्रा आयोजन कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी।चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने बैठक में पहुंचे सभी धर्म प्रेमियों और सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया।