सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: शिवम भांबरी का दबाव में खेला गया शानदार शतक भी चंडीगढ़ को हार से नहीं बचा सका। विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम लीग मुकाबले में गुरुवार को राजकोट में खेले गए मैच में बड़ौदा ने चंडीगढ़ को 149 रन से करारी शिकस्त दी। 392 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 242 रन पर सिमट गई।
प्रियांशु मौलिया ने 106 गेंदों में 113 रन की शानदार पारी खेली और टीम की पारी को मजबूती दी। उन्हें विष्णु सोलंकी (54) का अच्छा साथ मिला। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने मात्र 31 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि विकेटकीपर जयंत शर्मा ने 33 गेंदों में 73 रन जोड़कर स्कोर को और बड़ा बना दिया।
जवाब में चंडीगढ़ की पारी शिवम भांबरी के जुझारू शतक के बावजूद लय में नहीं आ सकी। शुरुआत में ही कप्तान मनन वोहरा, अर्जुन आज़ाद, निखिल ठाकुर और संयम सैनी सस्ते में आउट हो गए, जिससे टीम 75 रन पर चार विकेट गंवा बैठी। तरनप्रीत सिंह (44) ही कुछ देर टिक सके, लेकिन बाकी बल्लेबाज योगदान देने में नाकाम रहे और पूरी टीम 242 रन पर ढेर हो गई।
बड़ौदा की ओर से गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या (3/66) और महेश पिठिया (3/34) ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

