भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : स्थानीय भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत एडवोकेट इंदिरा सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जिला की प्रभारी नियुक्त किया गया है द्वारा कल कार्यभार संभाल लिया । रामेश्वर गिरी ने बताया कि एडवोकेट इंदिरा सिंह ने अपना पदभार संभल लिया है व उन्होंने जिले की टोली, मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री की एक विशेष बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपिंदर सिंह सैनी द्वारा की गई।
बैठक में इंदिरा सिंह ने जिला टीम, मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से परिचय किया और संगठनात्मक ढांचे की जानकारी प्राप्त की तथा संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में जिला महामंत्री राम शुक्ला, गुलशन आचार्य, माधवी, शक्ति श्रीवास्तव, अंतर्जोत सिंह, गोपाल बेंजवाल, प्रमिला, प्रवीण, शिवानन्द मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कमल मौर्या, ख़ुशपाल, बंटी सिंह, सतीश शुक्ला, मंडल महामंत्री, नवीन लुबाना, बाबा चेतन पुरी, सरिता शर्मा, रविंद्र धमीजा भी उपस्थित रहे।