पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 अगस्त
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / भारतीय सेना द्वारा “सूर्य स्पीति चैलेंज – स्पीति मैराथन 2025” का आयोजन 22 से 24 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। यह मैराथन दुनिया की सबसे ऊंची स्थानों में से एक पर दौड़ने का अनोखा अवसर प्रदान करेगी।
हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती हिमालय की गोद में बसे स्पीति घाटी में रोमांच, सहनशक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य के संगम के रूप में आयोजित इस इवेंट में कुल चार कैटेगरी —77 किलोमीटर की कुंजुम ला अल्ट्रा रन, 42 किलोमीटर की फुल मैराथन, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर की रन फॉर फन होंगी।यह आयोजन ऑपरेशन सद्भावना के अंतर्गत किया जा रहा है.
सितंबर 2024 में हुई पहली स्पीति हाई-एल्टीट्यूड मैराथन आयोजित हुई थी। इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल ₹30 लाख की इनामी राशि रखी गई है। सेना के जवानों, आम नागरिकों और पेशेवर धावकों के लिए रजिस्ट्रेशन खुला है।
पिछले साल करीब 650 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जबकि इस बार यह संख्या 2000 तक पहुंचने की उम्मीद है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 अगस्त है। दौड़ से जुड़ी जानकारी, यात्रा सुझाव, गाइडलाइंस और रजिस्ट्रेशन के लिए www.spitimarathon.com पर जाएं या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संपर्क करें।
यह आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, हिमाचल पर्यटन और अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है। स्पीति मैराथन, भारतीय सेना की राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता, साहसिक खेलों के प्रोत्साहन और सिविल-मिलिट्री संबंधों को सुदृढ़ करने का प्रतीक है।