Friday, October 17, 2025
HomeNewsभारत और मारीशस सौर ऊर्जा को बढ़ावा देंगे तथा सुरक्षा और परिवर्तन...

भारत और मारीशस सौर ऊर्जा को बढ़ावा देंगे तथा सुरक्षा और परिवर्तन के साथ समावेशी विकास के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगें

सिटीन्यूज़ नॉउ

ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और मॉरीशस के ऊर्जा मंत्री पैट्रिक गेरवाइस असिरवाडेन के बीच ऊर्जा को लेकर हुई द्विपक्षीय वार्ता

सिटीन्यूज़ नॉउ

नई दिल्ली । भारत और मारीशस नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को नई गति देंगे। दोनों देश सौर व पवन ऊर्जा उत्पादन के साथ ऊर्जा सुरक्षा और परिवर्तन के साथ समावेशी विकास के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगें। यह समझौता बुधवार को मुंबई में भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और मॉरीशस के ऊर्जा मंत्री पैट्रिक गेरवाइस असिरवाडेन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान हुआ।

मनोहर लाल ने कहा कि मारीशस का ऊर्जा क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और भारत इस विकास में हर संभव तकनीकी और संसाधन सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। भारत ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है, और अब भारत, मारीशस के साथ मिलकर सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मनोहर लाल ने कहा कि भारत, मारीशस के साथ मिलकर एक व्यापक योजना तैयार करेगा, जिसमें सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी भारत तकनीकी सहायता करेगा। वहीं मारीशस के ऊर्जा मंत्री पैट्रिक गेरवाइस असिरवाडेन ने भारत और मारीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता को ऐतिहासिक क्षण करार देते हुए कहा कि मारीशस की ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता के लिए भारत का सहयोग अमूल्य है।

इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा भारत और मारीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ऊर्जा ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क का विस्तार पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही भारत और मारीशस ने संयुक्त रूप से ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास सहयोग बढ़ाने की योजना तैयार की है। वहीं, ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट ग्रिड्स तकनीक उपायों पर भी चर्चा हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments