Friday, March 14, 2025
HomeNewsभारत रत्न लता मंगेशकर की तीसरी पुण्यतिथि पर स्वर कोकिला को संगीतमय...

भारत रत्न लता मंगेशकर की तीसरी पुण्यतिथि पर स्वर कोकिला को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी-लता जी के साथ काम कर चुके साजिंदे भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ उनके साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे-इंडियन आइडल, सारेगामापा, सुपर वॉइस ऑफ इंडिया, वॉइस ऑफ पंजाब के प्रतिभागी व विजेता भी भाग लेंगे


सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। आगामी रविवार को स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की तीसरी पुण्यतिथि पर इमोर्टल म्यूजक़िल वेव्स और सिटी ब्यूटीफुल मे संगीत नाटक अकादमी द्वारा अलाइव फॉरएवर-संस्करण-3 के जरिए संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानाकारी सांझा करते हुए संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा, इमोर्टल म्यूजक़िल वेव्स के निदेशक परम चंदेल, विकास सिंगला, राजेश कुमार व अंशुल अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज़ आगामी 16 फरवरी को टैगोर थिएटर में सांय साढ़े 5 बजे होगा। बॉलीवुड के मशहूर सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भी परफॉरमेंस की जाएगी। सांसद मनीष तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें।

फिल्मी जगत के प्रख्यात संगीतकारों लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आरडी बर्मन व कल्याणजी आनंदजी आदि के संगीत निर्देशन में लता जी के साथ फिल्मी संगीत तैयार करने वाले साजिंदे अपने अनुभवों को सांझा करेंगे। इनके अलावा इंडियन आइडल, सारेगामापा, सुपर वॉइस ऑफ इंडिया, वॉइस ऑफ पंजाब के प्रतिभागी व विजेता और चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के प्रसिद्ध गायक भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर नाइट के माध्यम से इमोर्टल म्यूजक़िल वेव्स और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी उनका सम्मान और उनकी अद्वितीय करियर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नए युवाओं को अपनी संगीत प्रतिभा दिखाने और उनके विकास और पहचान के अवसर प्रदान करेगा। उधर परम चंदेल ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए उन संगीतकारों और गायकों की मदद भी होगी जिनके लिए संगीत केवल एक पैशन ही नहीं, बल्कि उनका जीवनयापन भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments