सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रान्त ने इस वर्ष की पहली प्रान्तीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें में केके सूद, राष्ट्रीय पर्यावरण गतिविधि समिति सदस्य, पंकज जिंदल,महासचिव, उतर क्षेत्र 1, राकेश दत्ता, क्षेत्रिय गतिविधि संयोजक सेवा, निर्मल अग्रवाल, क्षेत्रीय महिला सहभागिता संयोजक, एमके विरमानी, प्रान्तीय अध्यक्ष, भुपिन्दर कुमार, कमल ग्रोवर, उपाध्यक्ष, मंजीत सिंह, प्रांतीय महासचिव, डॉ जसपिंदर कौर सूरी, वित्त सचिव ने सभी प्रतिभागियों को समाज सेवा द्वारा स्वस्थ, समर्थ एवं संस्कारित भारत निर्माण हेतु प्रेरित किया व उनकी समस्याओं का समाधान किया ताकि सभी अपने क्षेत्र में सुचारु रूप से कार्य कर सके।
कार्यशाला में चंडीगढ़ प्रान्त की 36 शाखाओं से लगभग 170 दायित्वधारिओं ने भाग लिया।