Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsमदन लाल गर्ग बने प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

मदन लाल गर्ग बने प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ की वार्षिक आम सभा हुई जिसमें 150 से अधिक वैध सदस्यों ने भाग लिया। एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से एवं निर्विरोध मदन लाल गर्ग को एसोसिएशन का अगला अध्यक्ष नामित किया।

निवर्तमान अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी को एसोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। मदन लाल गर्ग ने बताया कि प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ वर्ष 1997 में पंजीकृत की गई प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स की सबसे पुरानी व सबसे बड़ी एसोसिएशन है। इस मूल एसोसिएशन के पास 550 से अधिक नियमित सदस्य हैं।

एसोसिएशन के खातों का प्रत्येक वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ऑडिट किया जाता है। ऑडिटेड बैलेंस शीट के आधार पर एसोसिएशन का आयकर रिटर्न हर वर्ष दाखिल किया जाता है।इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य कुलजीत सिंह मिंटू (मुख्य संरक्षक), पवन कुमार गुप्ता (वित्त सचिव), पुनीत गर्ग (महासचिव) एवं नरेश थमन (मुख्य प्रवक्ता) भी मौजूद थे।मदन लाल गर्ग ने ज़ोर देते हुए कहा कि वे सदस्यों के कल्याण के लिए संघर्ष करेंगे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे ज़रूरत के समय हमेशा सदस्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे यूटी प्रशासन और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के साथ निम्नलिखित मुद्दों पर प्रयासरत रहेंगे। फ्लोरवाइज़ बिक्री की अनुमति, कलेक्टर रेट में कमी, प्रॉपर्टी टैक्स में कमी, प्रॉपर्टी ट्रांसफर/म्यूटेशन में भवन उल्लंघनों को अलग करने की मांग, तथा अन्य किसी भी समस्या का समाधान जो सदस्यों को व्यवसाय के दौरान झेलनी पड़ सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments