Tuesday, September 2, 2025
HomeTechnologyमनकीरत औलख ने होंडा CB125 Hornet और Shine 100 DX का किया...

मनकीरत औलख ने होंडा CB125 Hornet और Shine 100 DX का किया लॉन्च

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली । पंजाबी अभिनेता मनकिरत औलख ने सीपी 67 मॉल, मोहाली में होंडा की नई मोटरसाइकिलें CB125 Hornet और Shine 100 DX लॉन्च की। इवेंट में कृष्णा होंडा, प्लेटिनम होंडा, बत्रा होंडा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

मनकीरत ने कहा कि यह मोटरसाइकल पंजाबी युवाओं की स्टाइल स्टेटमेंट हैं : CB125 Hornet की कीमत ₹1,12,000 और Shine 100 DX की ₹75,950 (एक्स-शोरूम, मोहाली) तय की गई है। औलख ने कहा कि CB125 Hornet युवाओं के लिए स्पोर्टी और पावरफुल अनुभव देती है, जबकि Shine 100 DX भरोसेमंद डिज़ाइन और शाइन ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ाती है।

दोनों बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन, डिजिटल डिस्प्ले और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं, जो राइडिंग अनुभव को स्टाइलिश और विश्वसनीय बनाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments