विदेशी ट्रेंड सी स्कूबा डाइवर्स अपनी कलाबाजियों से आगुतकों को करेंगे आकर्षित
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/ वीरवार से सिटी ब्यूटीफुल मे पहली बार “जलपरी कार्निवाल” मे विदेशी सी स्कूबा डाइवर्स आगुंतको को आकर्षित और रोमांचित करने जा रहे है। बता दें कि लगभग 20 सदस्यों का दल पूणर्त प्रशिक्षित और मान्यता प्राप्त हैं।
मनीमाजरा के दशहरा ग्राउंड लगने जा रहे “जलपरी कार्निवाल” के बारे में जानकारी देते हुए अपेक्स इंटरनेशनल के संचालक सुनील गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने सिटीन्यूज़ नॉउ को बताया कि शहरवासियों को हमेशा ही कुछ अलग और नयापन देने हेतू वे सदैव प्रयासरत रहते हैं। इसी के मद्देनजर इस बार मरमेड यानि जलपरी कार्निवाल लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जलपरी एक काल्पनिक जलीय जीव है जिसका सिर एवं धड़ औरत का होता है और निचले भाग में पैरों के स्थान पर मछली की दुम होती है। इनके बारे में जानने और देखने के लिए लोगों में हमेशा ही रोमांच और उत्सुकता बनी रहती है। कार्निवल मे 60म120 फ़ीट वाले डोम में 6 बॉक्स के भीतर प्रशिक्षित 20 से अधिक विदेशी सी स्कूबा डाइवर्स अपनी कलाबाजियों और करतबों से आगुंतको को रोमांचित और आकर्षित करेंगे।
जलपरी कार्निवाल का शुभारंभ वीरवार को संजय टंडन के कर कमलों से होगा।अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि कार्निवाल में झूलों के साथ साथ बच्चों के खेल खिलौने का सामान उपलब्ध रहेगा। मेले का मुख्य आकर्षण भव्य प्रवेश द्वार और झूले रहेगा। कार्निवाल में खरीदारी के लिए होम डेकोर, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फ़ूड स्टाल्स आदि के स्टाल भी लगाए गए हैं। फेमस करैक्टर के कट आउट्स के साथ सेल्फी लेने का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
ज्ञात रहे कि जायंट व्हील,कोलम्बस बोट, डायना कार्टर, कैटरपिलर, ब्रेक डांस,बोटिंग जैसे रूटीन झूलों के साथ पहली बार विदेशी झूले डबल डिस्क और स्ट्राइकिंग कार शामिल किए गए है। रोजाना शाम को स्टेज परफॉर्मेंस मे कोई भी अपनी कला दिखा सकता है। कार्निवाल में सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी, अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी के जरिए पैनी नजऱ रखी जाएगी।