Thursday, October 16, 2025
HomeNewsमहाराजा अजमीढ जयन्ती बडी़ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 5 अक्तूबर को...

महाराजा अजमीढ जयन्ती बडी़ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ 5 अक्तूबर को मनाई जाएगी

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार लोस सांसद धर्मबीर की गरीमामयी उपस्थिति में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे

सिटीन्यूज़ नॉउ

जींद । महाराजा अजमीढ़ जयन्ती इस बार बडे़ लेवल पर महेन्द्रगढ़ स्थित सोनी धर्मशाला में बडी़ धूमधाम एवं हर्षोल्लास से 5 अक्तूबर को मनाई जाएगी। प्रदेशभर से स्वर्णकार एवं सोनी समाज के बंन्धू इस जयन्ती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेकर महाराजा अजमीढ़ जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर वंदन करेंगें।

इस दौरान महेन्द्रगढ़ से चौथी बार प्रधान बने समारोह आयोजक लखीराम सोनी ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान एवं जयंती समारोह में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार लोकसभा सांसद धर्मबीरसिंह की गरीमामयी उपस्थिति में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें और समारोह की अध्यक्षता यूपी सोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा करेंगें।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाज सेवी सर्राफा कारोबारी बी एम सुलतानिया,दिल्ली के अनिल वर्मा,महेन्द्रगढ़ विधायक कंवरसिंह यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा,राष्ट्र परिषद भाजपा के सदस्य शंकरलाल धूपड़,अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के मुख्य संरक्षक बहादुरसिंह वर्मा एवं स्वर्णकार सेवा संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र वर्मा को भी विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि समाज का साथ होगा तभी समाज का विकास होगा और एक मंच के नीचे मजबूत संगठन से ही वर्षों से उपेक्षित सोनी समाज को अपने हक प्राप्त हों सकेंगें। डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा कोथ एवं रामराये सुनार धर्मशाला समिति के प्रधान पुरूषोत्तम सोनी ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पिएगा वही दहाडे़गा।

उन्होंने सोनी समाज के लोगों से अपील कि कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनायें और संगठित होकर संघर्ष करें तभी कामयाबी मिलेगी और लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव हो सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments