Thursday, October 16, 2025
HomeNewsमहालेखाकार कार्यालय ने धूमधाम से मनाया हिंदी पखवाड़ा

महालेखाकार कार्यालय ने धूमधाम से मनाया हिंदी पखवाड़ा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ । कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हकदारी) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा बहुत धूमधाम से मनाया गया| इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं| दिनांक 17 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता, 18 सितम्बर को शब्द ज्ञान प्रतियोगिता, 19 सितम्बर को आशु भाषण प्रतियोगिता, 22 सितम्बर को हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता और 24 सितम्बर को अधिकारी वर्ग के लिए प्रशासनिक शब्दावली तथा हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दिनांक 29 सितम्बर 2025 को पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को महालेखाकार ने पुरस्कृत किया| तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार ने अपने संबोधन के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ की राजभाषा होने के कारण हिंदी केंद्रीय सरकार के कार्यालयों की कामकाज की भाषा है।

हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान महालेखाकार द्वारा गृह पत्रिका ‘अंकुर’ के 131वें अंक का लोकार्पण भी किया गया। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर जारी माननीय गृह मंत्री जी के संदेश का जिक्र करते हुए तृप्ति गुप्ता ने कहा कि हमें भाषाई और सांस्कृतिक चेतना के मूल मंत्र पर पहल करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के दौरान राकेश रंजन मिश्रा, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि जब कभी भी राष्ट्रीय एकता की बात आती है तो उसमें हिंदी भाषा ज़रूर शामिल होती है क्योंकि यही वो भाषा है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी| यह भाषा केवल संवाद का साधन नहीं बल्कि भारतीय पहचान और सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है।

इन्होंने पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार की तथा अंकित कुमार, शिवकेश, मनीष कुमार, कविता शर्मा आदि के सहयोग से हिंदी पखवाड़ा 2025 का सफल आयोजन हुआ, जिसके लिए महालेखाकार ने राजभाषा अनुभाग के सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments