सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वुमेन आंत्रप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम डेवलपमेंट (डब्ल्यू.ई.ई.डी) की पहल के तहत महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक वर्षीय स्ट्रक्चर्ड प्रोग्राम का आगाज़ हुआ।इस मौके पर पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड, अभिनेत्री और आंत्रप्रेन्योर नवनीत कौर ढिल्लों ने कहा कि महिला आंत्रप्रेन्योर्स को उनके वेंचर्स को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन, फंडिंग के अवसर और इंडस्ट्री कनेक्शंस प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अलग होकर ‘महिला आंत्रप्रेन्योर्स के लिए मेंटर’ की नई भूमिका निभाने के बारे में पूछे जाने पर नवनीत ने सिटीन्यूज़ नॉउ को बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर वह हमेशा से भावुक रही हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनका अनुभव महिला स्टार्टअप ओनर्स से जुडऩे और उन तक पहुंचने में मदद करेगा ।
पंजाब एंजेल्स नेटवर्क (पीएएन) के प्रेसिडेंट और सीईओ साहिल मक्कड़ ने कहा कि स्टार्टअप इकोसिस्टम डेवलप करने के लिए डब्ल्यू.ई.ई.डी के माध्यम से महिला उद्यमियों को सहयोग और साझेदारी की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। इनवेस्टर्स सहभागिता से बिज़नेस के विस्तार के लिए महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्ट-अपस को निवेशकों से जोड़ा जाएगा।
ज्ञात रहे कि मक्कड़ इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के एल्युमिनस और आईआईएम, बैंगलोर से एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्राप्त सीए और फाइनेंस एजुकेटर के रूप में एक दशक से अधिक अनुभव रखते हैं। वह हाऊ टू रेज स्टार्ट-अप फंडिंग इन इंडिया और हाऊ टू मैनेज फाइनेंस एट स्टार्ट-अप्स के लेखक हैं। डब्ल्यू.ई.ई.डी प्रोग्राम शुरू में तीन महीने की गहन सलाह के लिए 10 महिला आंत्रप्रेन्योर्स का चयन करेगा, इसके बाद 10 और महिलाओं को शामिल किया जाएगा, जो अगले नौ महीनों में अपने व्यवसायों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
वुमेन आंत्रप्रेयोरशिप पर पूजा नायर, संस्थापक प्रथम एचआर एंड लीगल सॉल्यूशंस, चेयरपर्सन, पीएचडीसीसीआई शी फोरम, डॉ.नैंसी जुनेजा, सीईओ और फाउंडर, मेंटोरएक्स और टेडएक्स और जोश स्पीकर, सुश्री ममता भारद्वाज, सीओओ, एसटीपीआई न्यूरॉन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई), सुश्री ईशा तनेजा, को-फाउंडर और सीईओ, कॉम्प्लेयर इंफोसिस्टम, चेयरपर्सन, टीआईई चंडीगढ़ और अनुराधा चावला, फाउंडर और सीईओ, बीबेटर सॉल्यूशंस जैसे स्पीकर्स और विशेषज्ञों की पूरी सीरीज़ शामिल रही।