सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़/ माँ मनसा देवी निष्काम सेवक संघ, चण्डीगढ़ की ओर से आज 10वाँ रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 156 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया परन्तु 137 लोग ही रक्तदान कर पाए। संघ के मुख्य सेवादार टिंकू नागपाल ने बताया कि कैंप का शुभारम्भ तेरा ही तेरा मिशन से डॉ एचएस सब्बरवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन और एरिया काउंसलर सरदार दमनप्रीत सिंह बादल ने किया।
इस अवसर पर संघ के अन्य सेवादार पंकज गोयल, मुनींद्र चंचल, तुषार दुरेजा, परम जीत सिंह कुकरेजा, माणिक गुप्ता, हरि ओम सोनी व बृजमोहन जिंदल आदि उपस्थित रहे।