सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू-चण्डीगढ: स्थानीय मां मनसा देवी वैलफेयर सोसाइटी द्वारा काहलों फार्म नयागांव शिशू निकेतन स्कूल के सामने 27 सितम्बर को सांय 8:00 को 6वां विशाल माँ ज्वाला जी जागरण करवाया जा रहा है। इस संबंध में ऐक बैठक की गई। इस दौरान जागरण के निमंत्रण कार्ड जारी करने और वितरित करने का काम शुरू किया गया।
27 सितम्बर को सुबह माँ ज्वाला जी की पवित्र ज्याति लेने श्रध्दालू हिमाचल प्रदेश ज्वाला जी जायेंगे तथा सांय को पवित्र ज्याति ले कर वापिस आ जायेंगे । इस बारे मे गणेश बर्थवाल ,रविकांत शर्मा, मंजीत सिंह सिध्दू,अवतार सिंह सिध्दू , विक्की ,वीर सिंह, रमेश भारद्वाज, विजय,राजविन्द्र ,हरि सिंह , सुरेंद्र आदि ने बताया कि भजन गायक दिपक मान अपने सुरिले स्वर में माता का गुणगाण करेंगे ।
ज्याेति प्रचण्ड के पश्चात शनिवार को सांय 7 बजे से माता का भंडारा शुरू किया जायेगा जो माता रानी की इच्छा अनुसार चलेगा । मां मनसा देवी वैलफेयर सोसाइटी के सदस्यो ने सभी श्रध्दालुओ से जागरण में पहुंच कर आर्शिवाद लेने के लिये अपील की है ।