Thursday, October 16, 2025
HomeNewsमाता मनसा देवी मंदिर से दर्शन करके जा रहे श्रद्धालुओं की ...

माता मनसा देवी मंदिर से दर्शन करके जा रहे श्रद्धालुओं की महिंदरा पिकअप पलटी- करीब 25 से 30 घायलों को लाया गया सेक्टर 6 हॉस्पिटल मे

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकुला। पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर से दर्शन करके जा रहे श्रद्धालुओं की महिंदरा पिकअप पलटी। 35 से ज्यादा श्रद्धालु थे। गाड़ी में। जिसमें एक मोहिंदर पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत करीब 25 से 30 घायलों को लाया गया सेक्टर 6 हॉस्पिटल।

जिनमें करीब दर्जन भर घायलों को चंडीगढ़ सेक्टर 32 हॉस्पिटल और चंडीगढ़ पीजीआई किए गए रेफर। मौके पर कई अधिकारी पहुंचे। और दंडवत करते जाते हुए भी एक व्यक्ति के ऊपर कार चराकर व्यक्ति फरार। दंडवत करने वाले युवक की मौके पर मौत हो गयी बताया जा रहा है। मनसा देवी मंदिर से दर्शन करके सभी श्रद्धालु जीरकपुर के प्रभात गांव अपने घर जा रहे थे। और जैसे ही पुराने पंचकूला से आगे मोड़ते वक्त मोहिंदर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

डॉक्टर मनीदर ने बताया कि घायलों के नाम जिनमें एक बिना नाम व्यक्ति 40 साल, अमित 17 साल, गौरव 11 साल को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। और शाम सुंदर 32 साल, विजय 20 साल, रिशु 12 साल, प्रिंस 18 साल को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 रेफर किया गया। काजल 20 साल, रेणु देवी 20 साल, कंवर पाल 28 साल, अंकुश 15 साल, निर्दोष कुमार 45 साल, धर्मेद्र 35 साल, नीतीश 18 साल, राम कृष्ण 24 साल, अमन कुमार 9 साल, दर्शन 11 साल, शिवम 22 साल, ऋतिक सिंह 8 साल, रूम सिंह 38 साल, रेखा सिंह 40 साल, उमेश 50 साल, पिंटू 27 साल, अमृत 15 साल है। जिसने इलाज सेक्टर 6 हॉस्पिटल चल रहा है। सभी जीरकपुर के प्रभात गांव के रहने वाले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments