Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsTop Storiesमात्र 6 ₹ की टिकट से अंशु लॉटरी ने तीन महीने में...

मात्र 6 ₹ की टिकट से अंशु लॉटरी ने तीन महीने में दूसरा करोड़पति बनाया

सिटीन्यूज़ नॉउ

जीरकपुर। रविवार को नागालैण्ड स्टेट डियर यमुना संडे वीकली लॉटरी की मात्र 6 रुपए का टिकट नंबर 80डी 86461 पर पहला ईनाम 1 करोड़ का जीरकपुर के स्टॉकिस्ट अंशु लॉटरी एजेंसी के राजपुरा स्थित सेलर राजिंदर लॉटरी द्वारा बेचा गया। यह जानकारी देते हुए अंशु लॉटरी एजेंसी के मालिक विजय तनेजा व सुनील तनेजा ने बताया कि इस साल जुलाई माह में भी मात्र 6 रुपए की डियर विक्सन संडे वीकली लॉटरी में एक करोड़ का ईनाम लगा था, जो कि मोहाली स्थित चावला लॉटरी एजेंसी द्वारा बेचा गया था।

इसी क्रम में 14 सितंबर को हुए दोपहर 1 बजे के ड्रॉ में भी राजपुरा के सेलर राजिंदर लॉटरी द्वारा बेची गयी टिकटों में से 1 करोड़ का ईनाम निकला। बता दें कि राजिंदर लॉटरी के मालिक खुद साईकिल पर घूम-घूम कर टिकटों की बिक्री करते है और आज उनकी मेहनत रंग लाई है।

विजय तनेजा ने बताया कि अंशु लॉटरी एजेंसी ने पिछले कई बरसों से कई विजेता लखपति और करोड़पति बनाए है। उन्होनें बताया कि वर्तमान में पंजाब राज्य के डियर दिवाली बम्पर 2025 की टिकटें भी उपलब्ध है जिसका प्रथम पुरूस्कार 11 करोड़ रूपये है जो कि पंजाब राज्य लॉटरी इतिहास में पहली बार है कि इतनी बड़ी पुरस्कार राशी जनता में दिये जाने की गारंटी रखी गयी है।

इस टिकट की कीमत मात्र 500 रूपये है और इसका ड्रॉ आगामी 31 अक्टूबर को निकाला जायेगा और इसका ड्रॉ यूट्यूब पर लाईव भी देख सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments