सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली / मात-पिता गौधाम महातीर्थ में आज 165 वे भंडारे पे अन्य राज्यों से पधारे गौ भक्तों ने भजन गायक प्रवीन वाधवा जी के भजनों से मंत्र मुग्ध होकर गौमाताओं का आशीर्वाद लिया। गौरव तलव है कि मात-पिता गौधाम महातीर्थ में बना रहे विश्व के प्रथम मात-पिता मंदिर में हर महीने के पहले इतवार को भजन कीर्तन भंडारा तथा गौमाताओं की सेवा के लिए सैकड़ो की तादात में गौ भक्त यहां पर पहुंचते हैं।