Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsमात-पिता मंदिर में ‘मात-पिता पूजन दिवस’10 अप्रैल को - विजेताओं को भी...

मात-पिता मंदिर में ‘मात-पिता पूजन दिवस’10 अप्रैल को – विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: मोहाली जिले के बनूड़-अंबाला रोड पर खल्लौर गांव में दुनिया के पहले और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में 10 अप्रैल को ‘मात-पिता पूजन दिवस’ धूमधाम से मनाया जाएगा।स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज मुख्य अतिथि होंगे, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जाजू विशिष्ट अतिथि होंगे।

एसबीएस और हारमनी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष धर्मपाल बंसल और अग्रोहा विकास ट्रस्ट पंजाब के मुख्य संरक्षक श्री शाम लाल सिंगला विशेष अतिथि होंगे।मंगलवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए माता-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञान चंद वालिया ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय गौ कथा वाचक के श्री चंद्रकांत अपने प्रेरणादायी विचार साझा करेंगे तथा भजन गायक प्रवीन वाधवा अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत नंदिनी गौ महायज्ञ के साथ होगी, जिसके बाद माता पिता पूजन होगा।

इस अवसर पर रंग भरने की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संस्कार ज्योति द्वारा रंग भरने की प्रतियोगिता फरवरी में स्कूली स्तर पर भावी पीढ़ी में माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने की एक अनूठी पहल के तहत शुरू की गई थी। हमारे युवा मन में संस्कारों के बीज बोने की इस पहल के तहत 11 स्कूलों को चित्र सौंपे गए, जिसमें छात्रों को उनके माता-पिता और शिक्षकों की मदद से चित्र के पीछे की कहानी को समझते हुए चित्रों में रंग भरने और 3-5 पंक्तियों में विवरण लिखने के लिए कहा गया था ।

पहला पुरस्कार एसडी मॉडल स्कूल राजपुरा से रिद्धि कुमार, स्टेलर इंटरनेशनल स्कूल बासमा से कनव धीमान और केके हाई स्कूल राजपुरा से प्रभजीत सिंह ने जीता।दूसरा पुरस्कार पटेल पब्लिक स्कूल राजपुरा से निरवैर कौर, डीएवी पब्लिक स्कूल राजपुरा से जानवी और सीएम पब्लिक स्कूल राजपुरा से आराध्या बदलहान ने जीता। चौथा पुरस्कार स्टेलर इंटरनेशनल स्कूल बासमा की पवनीत कौर, एसडी पब्लिक स्कूल राजपुरा की रिद्धि और एसडी मॉडल स्कूल राजपुरा की हिमानी ने जीता। पांचवां पुरस्कार एसडी पब्लिक स्कूल राजपुरा के कुणाल पासी, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़ की अर्शिया जैसवाल और पटेल पब्लिक स्कूल राजपुरा के नवदीप सिंह ने जीता।

माता-पिता पूजन दिवस के दौरान मेहर अस्पताल जीरकपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें निशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी और आंखों की जांच के अलावा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।वालिया ने बताया कि मंदिर के दूसरे चरण का कार्य पूरा हो चुका है तथा तीसरे चरण का कार्य 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर 10 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि यह मंदिर विश्व का पहला व एकमात्र ऐसा मंदिर होगा, जहां किसी भगवान की मूर्ति नहीं होगी। बल्कि यह हमारे माता-पिता की पूजा का स्थान होगा। इस मंदिर को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन) में विश्व का पहला मंदिर होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर अमरजीत बंसल, मामन राम, पंकज जयसवाल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, कपिल वर्मा, जीवन बब्बू, सुरनेश सिंगला, के के अग्रवाल,सुरेश बंसल, सुभाष अग्रवाल, जुनेजा, अश्वनी गर्ग, नवदीप गुडवानी, कश्मीरी लाल गुप्ता, दीपक मित्तल और जय गोपाल बंसल भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments