Wednesday, October 15, 2025
HomeHealth & Fitnessमिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी, भारत में लगभग 50% दिल...

मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी, भारत में लगभग 50% दिल के दौरे 50 वर्ष से कम आयु के लोगों को होते हैं: डॉ. एचएस बेदी

प्राथमिक एंजियोप्लास्टी दिल के दौरे के लिए सर्वोत्तम उपचार: डॉ. सचिन बंसल, भारत में दिल के दौरे के पाँच में से एक मरीज़ 40 वर्ष से कम आयु का : डॉ. प्रियंका गोयल

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। चेयरमैन कार्डियो थोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी डॉ. एचएस बेदी, कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सचिन बंसल, कंसल्टेंट कार्डियक एनेस्थीसिया डॉ. प्रियंका गोयल और सीईओ डॉ. रोहित जसवाल सहित पार्क हॉस्पिटल, मोहाली की एक टीम ने शुक्रवार को यहां युवा भारतीयों में हृदय रोग के बढ़ते चलन पर एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

पार्क हॉस्पिटल्स उत्तर भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क है, जिसमें 19 अस्पताल, 3500 बेड, 800 आईसीयू बेड, 14 कैथ लैब, 45 मॉड्यूलर ओटी और 1000 से अधिक डॉक्टर हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. एचएस बेदी ने कहा कि पार्क अस्पताल मोहाली कार्डियक साइंस के लिए एक्सीलेंस ऑफ़ सेंटर है, जिसमें प्राथमिक एंजियोप्लास्टी, जटिल एंजियोप्लास्टी, बायवेंट्रीकुलर पेसमेकर (सीआरटी), कॉम्बो डिवाइस, आईसीडी, कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग, टीएवीआर/टीएवीआई, पेरीफेरल आर्टरी और घुटने के नीचे के इंटरवेंशन, एओर्टिक डायसेक्शन का प्रबंधन, एओर्टिक एन्यूरिज्म, सभी प्रकार की सीटीवीएस सर्जरी जैसे सीएबीजी, वाल्व प्रतिस्थापन, एएसडी, वीएसडी (दिल में छेद) जैसी सभी सुविधाएं पार्क अस्पताल मोहाली में एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।

डॉ. सचिन बंसल ने बताया कि भारत में लगभग 30 मिलियन लोग कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित हैं। इसके अलावा भारत में 27% मौतें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण होती हैं। डॉ. सचिन ने यह भी बताया कि इस वर्ष विश्व हृदय दिवस की थीम ‘डोंट मिस अ बीट’ लोगों को अपने हृदय स्वास्थ्य के प्रति सक्रिय, चेतावनी के संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें। डॉ. प्रियंका गोयल ने कहा, अब बड़ी संख्या में युवा भारतीय अपनी खराब जीवनशैली के कारण कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित हैं,

पार्क अस्पताल के सीईओ डॉ. रोहित जसवाल ने कहा, ‘‘पार्क हॉस्पिटल मोहाली अब ईसीएचएस, सीजीएचएस, ईएसआई, आयुष्मान, हरियाणा सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार और सभी प्रमुख कॉरपोरेट्स के साथ सूचीबद्ध है और हृदय संबंधी समस्या के लिए सभी प्रकार के गैर-इनवेसिव और सर्जिकल उपचार पार्क अस्पताल मोहाली में एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments