Wednesday, April 2, 2025
HomeHealth & Fitnessमिर्गी से जुड़े मिथकों को मिटाना बेहतर भविष्य के लिए मिर्गी से...

मिर्गी से जुड़े मिथकों को मिटाना बेहतर भविष्य के लिए मिर्गी से संबंधित जागरूकता बढ़ाना

सिटीन्यूज़ नॉउ, पंचकूला । विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ पंचकूला में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मिर्गी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इसके प्रभावी उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अनुराग लांबा (डायरेक्टर, न्यूरोलॉजी) और डॉ. पार्थ बंसल (कंसलटेंट, न्यूरोलॉजिस्ट) ने मिर्गी से जुड़ी अहम जानकारियां सिटीन्यूज़ नॉउ से साझा कीं। भारत में 12 मिलियन से अधिक लोग मिर्गी से प्रभावित हैं, जिससे यह सबसे आम न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर में से एक बन गया है। इसके बावजूद, डायग्नोसिस में देरी और गलत धारणाओं के कारण सही इलाज नहीं हो पाता। मिर्गी मस्तिष्क की एक बीमारी है, जो असामान्य इलेक्ट्रिकल गतिविधि के कारण दौरे पैदा करती है। ये दौरे हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। हर दौरा मिर्गी का संकेत नहीं होता, इसलिए सही समय पर चिकित्सा जांच आवश्यक है।भारत के ग्रामीण इलाकों में मिर्गी को लेकर कई मिथक और गलत धारणाएं प्रचलित हैं।

कुछ लोग इसे दैवीय कारणों से जोड़ते हैं, जिससे मरीजों को समय पर डॉक्टर की मदद लेने में कठिनाई होती है। सही जानकारी और जागरूकता से लोग लक्षणों को पहचानकर उचित समय पर इलाज़ करा सकते हैं। मिर्गी के लगभग 70% मामलों को सही दवा और इलाज़ से नियंत्रित किया जा सकता है। कुछ मरीजों को जीवनशैली और डाइट में बदलाव या सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है। हालांकि, दवा का सही से सेवन करना बेहद जरूरी है.

सिटीन्यूज़ नॉउ से पारस हेल्थ पंचकूला के डायरेक्टर न्यूरोलॉजी डॉ अनुराग लांबा ने कहा कि मिर्गी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और समय पर सही इलाज़ कराना आवश्यक है। उचित डायग्नोसिस और दवा से मरीज़ सामान्य जीवन जी सकते हैं। समाज को मिर्गी को लेकर जागरूक होना चाहिए ताकि पीड़ितों को किसी भी तरह का भेदभाव न झेलना पड़े।

पारस हेल्थ पंचकूला न्यूरोलॉजिस्ट कंसलटेंट डॉ पार्थ बंसल ने कहा कि मॉडर्न एंटी-सीजर दवाओं, डाइटरी थेरेपी और सर्जरी विकल्पों के कारण मिर्गी को प्रभावी ढंग से मैनेज किया जा सकता है। हमारा ध्यान मरीजों को सशक्त बनाने के लिए जल्दी डायग्नोसिस, निरंतर इलाज़ और सामुदायिक सहयोग पर होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments