एकतरफा जीत हासिल करते हुए प्रतिद्वंद्वी को 221 वोट से मात दी
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। शास्त्री मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 22 के अध्यक्ष पद के लिए आज हुए चुनाव में मुकेश गोयल ने एक बार फिर बाजी मारी है। उन्होंने एक तरफ़ा जीत हासिल की। एसोसिएशन के कुल वोट 314 हैं जिनमें से 256 सदस्यों ने वोट डाली। जिनमें से मुकेश गोयल को 235 वोट हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी अश्विनी सिर्फ 14 वोट ही ले पाए। 7 वोटें रद्द घोषित की गईं।
जीतने के बाद मुकेश गोयल ने कहा कि वे शास्त्री मार्किट के विकास, सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प करने तथा यहां के कारोबारियों की समस्याएं हल करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।