सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़ । वरिष्ठ नागरिकों को कुछ पल खुशी और मनोरंजन के देने के उद्देश्य से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। भारत विकास परिषद ईस्ट 1 और द लास्ट बेंचर के आपसी सहयोग से सेक्टर 18 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला समारोह की मुख्य अतिथि थी।
भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की महिला इकाई की प्रमुख नीलम गुप्ता व उनकी टीम डॉक्टर वंदना भाटिया, प्रमिला ग्रोवर, अनु सिंगला, अमिता मित्तल और सुमन गुप्ता सहित प्रशंसा और समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को तंबोला गेम खिलवाई गई और विजेताओं को इनाम भी बांटे गए।
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने वरिष्ठ नागरिकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। निगम मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि वह लोग बड़े खुश नसीब होते हैं, जिनके वृद्ध माता-पिता घर में आनंद से रहते हैं। हमें ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए हमेशा आदर देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग हमें बहुत से अनुभवों का बोध कराते हैं।द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि हम अपने घर व समाज में ही देखते हैं कि जो बड़े- बुजुर्ग और वृद्ध होते हैं, वे अपने स्वार्थ का त्याग कर हमारी खुशी के लिए समर्पित रहते हैं। वृद्धजन के संस्कारों के माध्यम से हम उच्च मार्ग की ओर जाते हैं। लेकिन अफसोस होता है, कि कुछ लोग इसे भूल जाते हैं।
कार्यक्रम के अंत मे सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयोजकों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस भी किया और अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान बुजुर्गो के चेहरे पर खुशी को सहजता ही से देखा जा सकता था।