Friday, October 17, 2025
HomeEntertainmentमैकडॉनल्ड्स ने नए टीवीसी लॉन्च में दिखाई द रणवीर सिंह मील की...

मैकडॉनल्ड्स ने नए टीवीसी लॉन्च में दिखाई द रणवीर सिंह मील की झलक

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ मिलकर अपना नवीनतम कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें हाल ही में लॉन्च किए गए ‘द रणवीर सिंह मील’ को शामिल किया गया है। अनोखे, दिल छू लेने वाले और जोश से भरपूर इस टीवीसी में मौज-मस्ती, ऊर्जा और स्वाद को खास रणवीर स्टाइल में दिखाया गया है।

द रणवीर सिंह मील में मैकडॉनल्ड्स का क्लासिक मैकवेजी एवं मैकचिकन शामिल है, जिन्हें चिली और क्रीमी एक्सप्लोड सॉस और क्रिस्पी अनियन टॉपिंग के साथ थोड़ा और खास बनाया गया है। इसमें मज़ेदार गोल्डन पॉप फ्राइज़ और लिमिटेड-एडिशन बोबा ब्लास्ट ड्रिंक भी शामिल हैं, जिसमें नाशपाती के सिरप का स्वाद और बोबा पर्ल्स का मज़ा मिलता है।

द रणवीर सिंह मील को 13 जून, 2025 से उत्तर एवं पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स के रेस्टोरेंट्स में उपलब्ध कराया गया है। वेजिटेरियन ऑप्शन की शुरुआती कीमत 249 रुपये और नॉन-वेजिटेरियन ऑप्शन की शुरुआती कीमत 269 रुपये है। ग्राहक डाइन-इन, टेकअवे, ड्राइव-थ्रू या मैकडॉनल्ड्स एप, स्विगी और जोमैटो के माध्यम से ऑर्डर करते हुए इस मील का मजा ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments