सिटीन्यूज़ नॉउ
बठिंडा। विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में आज मैक्स अस्पताल, बठिंडा द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर के वॉकथॉन में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस वॉकथॉन को एडीसी, बठिंडा पूनम सिंह और यूनिट हेड मैक्स अस्पताल, बठिंडा ओमराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वॉकथॉन का आयोजन ललित वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था, जिसका उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और निवासियों में स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था।वॉकथॉन के बाद, प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य-केंद्रित गतिविधियों में भी भाग लिया, जिसमें हेल्थ टॉक , क्विज़, ज़ुम्बा, भांगड़ा सेशन और एक कम्यूनिटी एक्सरसाइज सेशन शामिल थे।
मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इश्तियाक मसूद और डॉ. दीक्षित गोयल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए हृदय स्वास्थ्य, जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और निवारक देखभाल पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और शीघ्र निदान और नियमित चिकित्सा जांच के महत्व पर ज़ोर दिया।