सिटीन्यूज़ नॉउ
सिरसा। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोहाली ने बुधवार को मेडिसिटी हॉस्पिटल और जीवन ज्योति हॉस्पिटल, सिरसा के साथ साझेदारी में अपने लिवर ट्रांसप्लांट, और नेफ्रोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरूआत की। ओपीडी सेवाओं का उद्घाटन कंसलटेंट लिवर ट्रांसप्लांट डॉ. कप्तान सिंह, और एसोसिएट कंसलटेंट नेफ्रोलॉजी डॉ. महक, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मोहाली की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. कप्तान सिंह हर महीने के तीसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मेडिसिटी हॉस्पिटल, सिरसा में ओपीडी के लिये उपलब्ध रहेंगे, जबकि डॉ. महक हर महीने के तीसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जीवन ज्योति हॉस्पिटल, सिरसा में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हमें खुशी है कि हम मैक्स अस्पताल, मोहाली की विश्वसनीय विशेषज्ञता को लिवर देखभाल और ट्रांसप्लांट सेवाओं को सिरसा के लोगों के करीब लाने में सक्षम हैं। अब सिरसा और उसके आसपास के लोगों को प्राइमरी परामर्श या फॉलो अप के लिए मेट्रो शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है।”
डॉ. महक ने कहा, “किडनी की बीमारियां अक्सर उन्नत चरणों तक पहुँचने तक डाइअग्नोस नहीं हो पाती। इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से, हमारा लक्ष्य किडनी से संबंधित विकारों जैसे कि पुरानी किडनी की बीमारी, किडनी की पथरी व कैंसर, या एक्यूट किडनी की चोट के लिए निवारक देखभाल, प्रारंभिक निदान, और विशेष उपचार प्रदान करना है जो मरीजों के घरों के करीब उपलब्ध हो।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोहाली, रोगी-केंद्रित देखभाल प्रदान करने, अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने और विभिन्न क्षेत्रों में मरीजों का वेलफेयर सुनिश्चित करने के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। ओपीडी सेवाओं की शुरुआत मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली की स्वास्थ्य देखभाल के दायरे को बढ़ाने और समुदायों को उत्कृष्टता के साथ सेवा देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।