लगभग 50 बैरिएट्रिक सर्जरी मरीज़ों ने लिया हिस्सा
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ / मैक्स अस्पताल, मोहाली द्वारा आज चंडीगढ़ के एक होटल में आयोजित वेट लॉस चैंपियन मीट में लगभग 50 बैरिएट्रिक सर्जरी मरीज़ों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर, मरीज़ों ने मैक्स में सफल बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद मोटापे से स्वस्थ बनने के अपने प्रेरणादायक परिवर्तनकारी सफ़र साझा किया ।
बैरिएट्रिक सर्जरी के मरीज़ मोहर सिंह को कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ थीं, जिनमें साँस लेने में तकलीफ़, फैटी लिवर और बढ़ते वज़न के कारण गतिशीलता में कमी शामिल थी। उनका आत्म-सम्मान गिर गया था। उन्हें सामाजिक परिस्थितियों से डर लगता था और वे शर्मिंदा और अयोग्य महसूस करते थे। फिर उन्होंने वज़न घटाने की सर्जरी करवाने और अपने जीवन को बेहतर बनाने का फैसला किया।
मैक्स अस्पताल में जनरल , गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और रोबोटिक सर्जरी के सीनियर कंसलटेंट डॉ. अनुपम गोयल कहते हैं कि हम मोटापे को बेहतर समझते हैं और यह सिर्फ़ आत्म-नियंत्रण का मामला नहीं है। “ज़्यादा वज़न या मोटापे से ग्रस्त कई लोग खानपान और व्यायाम के ज़रिए वज़न कम करने की कोशिश में सालों बिता देते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती। ऐसे मामलों में, वज़न घटाने की सर्जरी ज़िंदगी बढ़ा सकती है।
इस अवसर पर, मनोरंजक खेलों और गतिविधियों के अलावा, एक स्वस्थ रेसिपी कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें एक प्रशिक्षित शेफ के साथ लाइव गुडी बैग और सरप्राइज गिवअवे इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया।